Yogi Adityanath Govt allowed tree cutting but with exception | वनइंडिया हिंदी

2017-10-28 18

There is a campaign to save the environment across the country and on the other hand, there is going to be something else in Uttar Pradesh. The Yogi Govt made major changes in forest policy and kept only four species of trees in the restricted list. That is, except for the four selected trees included in this list, farmers will be able to cut. Not only the environmentalists are surprised by this move of the state government, but also the NGOs who promote tree plantation have expressed disappointment. Watch this video for more details.

एक ओर देश भर में पर्यावरण बचाने की मुहिम चल रही है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में कुछ और होने जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने वन नीति में बड़ा बदलाव करते हुए सिर्फ चार प्रजाति के पेड़ों को प्रतिबंधित सूची में रखा है. यानि कि, इस सूची में शामिल किये गए चार चुनिंदा पेड़ों को छोड़कर किसान मनमर्जी पेड़ की कटान कर सकेंगे. प्रदेश सरकार के इस कदम से न सिर्फ पर्यावरणविद हैरान हैं बल्कि, वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी निराशा व्यक्त की है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |